ई-रिक्शा की बैटरी होगी तेजी से चार्ज-माईक्रोपोरस ने जल्द चार्जिंग में सहायक सेपरेटर बाजार में उतारा

ई रिक्शा और आटोमोटिव बैटरी में चार्जिंग और बैटरी लाइफ की समस्या को हल करने के लिए अमेरिकी कंपनी MICROPOROUS ने भारतीय बाजार में उन्नत प्रकार का एक नया सेपरेटर उतारा है, जिसे नाम दिया गया है-CellForce®ULR. Cellforce® रजिस्टर्ड ब्रांड है और ये एक प्रकार के बैटरी सेपरेटर के लिए पेटेंट किया हुआ है।