कोविड को पीछे छोड़ कोटा बैटरी एसोसिएशन के सदस्य पिकनिक की तैयारी में, पिछले 2 साल की वार्षिक फीस भी माफ की

कोरोना के साये को समेट कर कोटा बैटरी एसोसिएशन के कार्यकारिणी सदस्य दिनांक 28 अगस्त 2021 को बी डी बैटरीज़,कोटा के नये शो रुम मे मिले। कार्यक्रम की अध्यक्षता किंग बैटरीज़ के श्री रवि नाकरा जी ने की।

कोविड को पीछे छोड़ कोटा बैटरी एसोसिएशन के सदस्य पिकनिक की तैयारी में, पिछले 2 साल की वार्षिक फीस भी माफ की

कार्यकारिणी के सदस्य गण 

(बायें  से दायें ) सुरेश जी, सलीम अब्बासी, राजकुमार गेरा , रवि नाकरा, दीपक हरसोरा, अब्दुल मुकीम, नरेश जैन, राजकुमार सूरी, अविनाश जी   

लॉकडाउन के बाद यह पहली मीटिंग थी और मुख्य अजेन्डा था राजस्थान प्रदूषण नियंत्रण विभाग का बैटरी मैनेजमेंट एंड हेंडलिंग रुल्स 2000 के अंतर्गत बैटरी डीलर्स को रेजिस्ट्रैशन के लिए बाध्य करने का। विचार विमर्श के बाद निर्णय हुआ की दबाव मे आने के बजाए जो स्वेच्छा से रजिस्ट्रैशन करना चाहे वो करा लें।

एसोसिएशन के अध्यक्ष सलीम अब्बासी ने बताया की एक अन्य निर्णय था वार्षिक पिकनिक जिसे राजस्थान मे गोठ कहा जाता है, उसे एक बार फिर शुरू करना। सो निर्णय हुआ की आगामी दिनांक 05-09-2021 को सलीम भाई (नेशनल बैटरी, कोटा) के फार्म हाउस, तेजाजी जी  मन्दिर के सामने, में गोठ होगी। इस अवसर पर विभिन्न प्रकार के मनोरंजक गेम्स का आयोजन किया जाएगा जो की पिछले 2 वर्षों में कोरोना से जूझ रहे बैटरी व्यवसायीयों के मानसिक तनाव को दूर करने में मददगार साबित होगा। बैटरी एसोसिएशन की गोठ को यादगार बनाने के लिए सदस्यों के लिए लक्की ड्रा का भी आयोजन किया जाएगा। यह गोठ कोरोना गाइडलाइन के अनुसार  सोशल डिसेटेसिग और मास्क  के नियमो का अनिवार्य पालन करते हुए होगी। समय रखा गया:-प्रात: 11:00 से सांय 06:00 बजे तक।

कोरोना काल को देखते हुए 2019-20 और 2020-21 की फीस माफ करना तय हुआ है एवम वर्ष 2021- 22 चालु वर्ष की फीस दिनांक 05-09-2021 तक जमा  करना तय हुआ है। साथ ही यह भी तय हुआ की जो सदस्य 5- 9-2021 तक वार्षिक शुल्क दय तिथि तक जमा नहीं करवाते हें । उनको पूर्व की भान्ति पुरानी बकाया फीस जमा करवाणा अनिवार्य होगा। उन्हे कोई छूट नहीं मिलेगी ।

Leaving Covid Fear back kota battery association preparing for picnic, also waived annual fees for the last 2 years

 On 28th August, 2021, executive members of Kota Battery Association met in the new showroom of BD Batteries, Kota. The event was presided over by Shri Ravi Nakra ji of King Batteries.

 This was the first meeting after the lockdown and the main agenda was to force battery dealers to register under Battery Management and Handling Rules 2000 of Rajasthan pollution control department. After the deliberations, it was decided to do whatever you want to do voluntarily instead of coming under pressure.

Association president Salim Abbasi said another decision was to resume the annual picnic called Goth in Rajasthan. So, it was decided that on 5.09.2021, Salim bhai (National Battery, Kota) farm house, in front of Tejaji ji Temple, will be frozen. A variety of entertaining games will be organized on the occasion which will help in relieving the mental stress of battery traders battling corona in the last 2 years. Lucky Draw will also be organized for the members to commemorate the goth of the Battery Association. This will be in accordance with the rules of social distancing and masks as per the Goth Corona Guidelines. Timing will be 11:00 am to 06:00 PM.

 In view of corona period, the fees for 2019-20 and 2020-21 have been fixed for waiver and the fee for the current year 2021-22 has been fixed to be deposited by 05.09.2021. It is decided that members who do not deposit annual fee till 05.09.2021 will also have to deposit the old outstanding fees of the past, it is mandatory for them. They will not get any discount.