राजस्थान स्टोरेज बैटरी ट्रेड एसोसिएशन की नवीन कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण में नव निर्वाचित अध्यक्ष ने राज्य संगठन के बड़े विस्तार के संकेत दिए
राजस्थान स्टोरेज बैटरी ट्रेड एसोसिएशन का संचालन इस बार युवाओं के हाथों में आ गया। प्रदेश के बैटरी जनों ने युवा शक्ति मे अपनी आस्था जताई और एक भव्य समारोह में सर्व सम्मति से जयपुर के श्री अमिताभ झाँवर और श्री पूनमचंद कच्छावा के हाथ मे क्रमश अध्यक्ष व राज्य महा सचिव पद की कमान सौंप दी गई।
नवीन कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण एवं 11वीं द्विवार्षिक साधारण सभा होटल पार्क ओसियन में दिनांक 07 मार्च 2022 को जयपुर में सम्पन्न हुई । इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि फेडरेशन आफ स्माल स्केल बैटरी एसोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव नरेश तोमर एवं विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष, बैटरी डायरेक्टरी एवं शिवम इन्फो के अरविन्द मोहन और हापुड़ बैटरी एसोसिएशन अध्यक्ष कमल बंसल थे।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री अमिताभ झाँवर ने अपनी आगामी योजना में कुछ बदलावों और कुछ नए कार्यक्रम की घोषणा की, जिसमे प्रमुख थी राज्य के अधिकतम बैटरी उद्यमियों व व्यवसाइयों संख्या तक पहुंचने के लिए जिला स्तरीय समन्वयक की नियुक्ति, तहसील स्तर तक संगठन को ले जाना और सदस्यों की तकनीकी और गैर तकनीकी समस्या समाधान के लिए एक विशिष्ट विभाग का गठन। आम सभा को भी द्विवार्षिक के स्थान पर वार्षिक करने का निर्णय।
मुख्य अतिथि श्री नरेश तोमर ने संगठन को बधाई दी और ऑल इंडिया फेडरेशन की ओर से सर संभव सहायता का आश्वाशन दिया। हापुड़ जिला एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री कमल कंसल ने उपस्थितः उद्यमियों की तकनीकी शंकाओं पर मार्गदर्शन दिया और उनका निवारण भी बताया।
चुनाव अधिकारी नीरज शर्मा ने राजस्थान स्टोरेज बैटरी ट्रेड एसोसिएशन के अध्यक्ष पद पर अभिताभ झंवर व महासचिव पद पर पूनमचंद कच्छावा, एंव कार्यकारिणी के 15 सदस्यों को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया एवं उन्हे पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। नव निर्वाचित अध्यक्ष श्री अमिताभ झाँवर ने शपथ के पश्चात अपनी नई कार्यकारिणी सदस्यों की भी घोषणा की। कार्यकारिणी के सदस्य बने- सर्व श्री पन्नालाल गढ़वाल, रफीक मंसूरी, प्रहलादराय शर्मा, मोहम्मद आरिफ लाला, मुकेश सिंह यादव, बंसी लाल सैनी, रवि नाकरा, मंसूर अहमद, सुरेंद्र कुमार शर्मा, बाबू लाल यादव, नंदलाल राय, श्रवण कुमार चौधरी, राकेश कुमार मालानी, रमेश कुमार प्रजापत, लोकेश कुमार टिक्कीवाल।
11वीं दिवार्षिक साधारण सभा निवर्तमान अध्यक्ष श्री सत्य प्रकाश गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें एसोसिएशन के संस्थापक सदस्य धर्मवीर यादव, सतीष चन्द्र हेड़ा, सरंक्षक सदस्य रमेश सांखला (पाली) निवतर्मान महासचिव रणजीत सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष कैलाश नाथ राय, संजय नाकरा कोटा, भागीरथ वर्मा राजगढ़, मुकेश सैनी, सतीश शर्मा, रामनिवास चौधरी, भागीरथ सिंह, कानाराम गुर्जर, प्रदीप सोगानी, रामसिंह शेखावत सहित 150 सदस्यगण उपस्थित थे।
इस अवसर पर अध्यक्ष श्री अमिताभ झवर ने नंदलाल राय को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, श्रवण कुमार चौधरी को उपाध्यक्ष, बाबूलाल यादव को संयुक्त सचिव, राकेश कुमार मालानी को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया एवं कार्यकारिणी सदस्य पद पर महेश गढ़िया उदयपुर को मनोनीत किया एवं संभागवार संयोजक एवं जिला प्रभारी भी नियुक्त किए गए जिसमें गोपाल सिंह -अजमेर संभाग, मुकेश तनेजा -बीकानेर संभाग, जितेन्द्र जैन -उदयपुर संभाग, यादराम पटवा-भरतपुर संभाग, मोहम्मद सलीम अब्बासी -कोटा संभाग,एवं जिला प्रभारी पर चूरू- कमल कच्छावा, सीकर-अमीन मंसूरी, झुन्झुनू- रणधीर सिंह बगुालिया,नागौर- प्रहलाद स्वामी को नियुक्त किया गया मंच का संचलान सुधीर अग्रवाल द्वारा किया गया। इस अवसर पर राजस्थान के प्रत्येक जिले से सदस्यगण उपस्थित रहे।