भारतीय सोलर पैनल निर्माताओं को राहत

सोलर सैल पर 25 प्रतिशत एवं मॉडयूल पर 40 प्रतिशत ड्यूटी लगाई गई

भारतीय सोलर पैनल निर्माताओं को राहत

भारत सरकार के सौर ऊर्जा मंत्रालय  (Ministry of New & Renewable Energy - Government of India) ने आगामी 1 अप्रैल से सोलर पैनल पर 40 प्रतिशत और सोलर सैल पर 25 प्रतिशत आयात ड्यूटी लगाने का निर्णय लिया है | आयात मूल्य और देश मे निर्माण लागत मे अंतर के कारण यह निर्णय लिया गया | आयात मूल्य काम होने से देश के सोलर मॉडयूल निर्माताओं को अपना सामान बेचने के लिए भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था |

सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार यह नियम उन आयातकों पर भी लागू होगा जो बड़े प्रोजेक्ट पर काम कर रहे है| उन्हे भी सोलर मॉडयूल आयात करने पर नए वर्तमान नियम के अनुसार ही बढ़ा हुआ  शुल्क अदा करना होगा |

भारत मे बने सोलर मॉडयूल की कीमत आयात के मुकाबले  ज्यादा होने से सोलर पैनल व अन्य उपकरणों का आयात काफी बड़ी मात्र मे होता है | भारत सरकार चाहती है की भारत का उद्योग सक्षम बने और निर्यातक भी |