हैदराबाद मे भव्य समारोह में मदन छाबड़ा जी के सुपुत्र श्री अनमोल विवाह सूत्र में आबद्ध हुए
हैदराबाद के प्रसिद्ध बैटरी उद्यमी, हैदराबाद बैटरी उद्योग एसोसिएशन के अध्यक्ष और आल इंडिया बैटरी फेडरेशन में साउथ ज़ोन के अध्यक्ष श्री मदन लाल छाबड़ा के पुत्र श्री अनमोल गत 19 नवंबर 2021 को हैदराबाद मे एक भव्य समारोह में आयुष्मती अंशिका के साथ परिणय सूत्र में आबद्ध हो गए। इस अवसर पर दोनों परिवारों की ओर से सम्मोहक नृत्य कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया।
हैदराबाद सहित देश के विभिन्न भागों से आए कई प्रमुख बैटरी उद्यमियों ने समारोह मे उपस्थित हो कर नवविवाहित युगल को आशीर्वाद प्रदान किया और श्री मदन छाबड़ा को बधाई दी। इस अवसर पर देश के अनेकानेक लघु बैटरी उद्यमियों ने अपनी नवविवाहित जोड़े के प्रति अपनी शुभकामनाएं भेजी।
ऑल इंडिया बैटरी फेडरैशन के अध्यक्ष श्री मूलजी भाई पंसारा ने विवाह समारोह मे श्री मदन जी के सुपुत्र श्री अनमोल व आयुष्मती अंशिका को आशीर्वाद देते हुए उनके लंबे व सुखद वैवाहिक जीवन की कामना की।
फेडरेशन के माननीय पदाधिकारी मुंबई से श्री अजय गुप्ता, श्री महेश शाह, श्री धनयेश लोहोकरे, हैदराबाद से श्री राजेश बंसल, दिल्ली से अरविंद मोहन व सदस्य श्री जिग्नेश मोदी, श्री संदीप सलहोत्रा, श्री पुरुषोत्तम बेलानी, भिलाई से मनीत जैन सहित फेडरैशन के पूर्व अध्यक्ष श्री शांति कुमार रामसिसरिया भी इस अवसर पर उपस्थित रहे। फेडरेशन के महासचिव श्री नरेश तोमर व सेंट्रल ज़ोन के अध्यक्ष श्री कमल कंसल ने भी अपने बधाई संदेश में श्री मदन जी को शुभकामना देते हुए श्री अनमोल व आंशिक के सुखद वैवाहिक जीवन की कामना की।
नवयुगल के भावी वैवाहिक जीवन के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं ।