जयपुर के महत्वपूर्ण औद्योगिक क्षेत्र जैतपुरा इन्डस्ट्रीअल एरिया की असोसिएशन के चुनाव में हंसराज अग्रवाल लगातार तीसरी बार अध्यक्ष चुने गए
आल इंडिया बैटरी फेडरैशन – फेडरैशन ऑफ इंडियन समाल स्केल बैटरी असोशीऐशन की उत्तरी ज़ोन के अध्यक्ष व देश की प्रसिद्ध ट्जूब्युलर बैग निर्माता कंपनी - हाइ-टेक इंसुलेटोर प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक श्री हंसराज अग्रवाल जयपुर, राजस्थान के प्रतिष्ठित जैतपुरा इंडस्ट्रीज असोसिएशन के संपन्न हुए चुनाव में लगातार तीसरी बार अध्यक्ष चुने गए। हैं।
प्रतिद्वंदी नहीं होने से चुनाव अधिकारी और असोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष अरुण अग्रवाल ने श्री हंसराज अग्रवाल को निर्विरोध अध्यक्ष घोषित किया।
जयपुर स्थित जैतपुरा इन्डस्ट्रीअल एरिया लगभग 42 साल पुराना प्रतिष्ठित औद्योगिक क्षेत्र है। यहाँ फूड डायल, पैकेजिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स, मसाले और एग्रीकल्चर के साथ-साथ सभी सेक्टर की यूनिट्स हैं। श्री हंसराज अग्रवाल ने इस अवसर पर बताया की उनकी प्राथमिकता सरकार और प्रशासन के साथ मिलकर जैतपुरा इंडस्ट्रियल एरिया की समस्याओं को दूर कर एक मॉडल औद्योगिक क्षेत्र के तौर पर विकसित करने की होगी।