अजमेर के सलीम भाई को भी कोविड ने छीना- कोविड का कोहराम जारी

अजमेर के प्रसिद्ध बैटरी उद्यमी सलीम कुरैशी को भी कोविड ने 1 जून 2021 को हमसे छीन लिया । वे केवल 57 वर्ष के थे और पिछले 2 माह से कोविड से जयपुर के निमस अस्पताल मे जूझ रहे थे। कोविड का संक्रमण खत्म होने के बाद भी उनके फेफड़े सही से काम नहीं कर पा रहे थे । लगातार हाई प्रेशर आक्सिजन पर रहने के कारण शरीर मे अन्य विषमताएं पैदा होने लगी थी । उन्होंने अंततः सलीम भाई को हम से छीन लिया।

अजमेर के सलीम भाई  को भी कोविड ने  छीना- कोविड का कोहराम जारी

सलीम भाई बेहद संजीदा और जात धर्म से ऊपर रहने वाले सामाजिक व्यक्ति थे । वे सामाजिक और सांप्रदायिक सद्भाव के लिए निरंतर काम करते रहते थे। गरीब परिवारों की आर्थिक मदद करना, उनकी बेटियों का विवाह कराना, जैसे कई मानवीय काम भी वो अपनी पूरी उम्र करते रहे। 

बैटरी उद्योग मे भी वो गलत तौर तरीकों के लिए चेतावनी देते रहे। बैटरी की तकनीकी शिक्षा और दक्षता के प्रचार प्रसार मे उनकी बेहद रुचि थी और वे निरंतर काफी समय तक तकनीकी टिप्स भी बैटरी जनों को फोन और अन्य माध्यमों से भेजते रहे। 

सलीम भाई के अब्बा मरहूम सरवर कुरेशी का नाम आज भी सम्मान से लिया जाता है। उन्हे कई लोगों को बैटरी उद्योग मे लाने और उन्हे आगे बढ़ाने मे योगदान दिया । 

सलीम भी राजस्थान बैटरी एसोसिएशन के अध्यक्ष पर भी अपनी सेवाएं  दी।

सलीम भाई अपने पीछे एक भर पूरा परिवार छोड़ गए हैं। उनके दो पुत्र जेन कुरेशी  और वसीम कुरेशी Aska Industries और Allied Industries के नाम से अपनी अपनी बैटरी फर्म चल रहे हैं। 

राजस्थान स्टोरेज बैटरी ट्रेड एसोसिएशन ने अपने संदेश मे कहा की उन्होंने  संस्थापक सदस्य व पूर्व अध्यक्ष को खो दिया है वह हमेशा हमारे दुख -सुख में साथ रहे हैं ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें व अपने श्री चरणों में स्थान दे।

Click on the link to read the artical in English language:- https://thebatterynews.com/mr-saleem-passed-away-covid-fury-continues