कोटा बैटरी एसोसिएशन ने भव्य समारोह मे कोटा के वरिष्ठ बैटरी जनों को सम्मानित किया
गत 28 अगस्त 2022 को कोटा बैटरी एसोसिएशन ने वरिष्ठ बैटरी जनों को सम्मानित किया। समारोह होटल कोटा के G- 20 मे आयोजित किया गया। एसोसिएशन के अध्यक्ष जनाब सलीम अब्बासी ने बताया की इस अवसर पर कोटा के 25 वरिष्ठ व्यापारियों को सम्मानित किया गया जिन्होंने बैटरी जगत को एक नई पहचान दी और बैटरी और ऑटो इलेक्ट्रिक के जरिए इस व्यापार को ऊँचाइयों तक पहुँचाया| समारोह की अध्यक्षता कोटा की होटल फेडरेशन के महासचिव श्री ईश्वर गम्भीर ने की|
समारोह मे मुख्य अतिथि नगर विकास न्यास के पूर्व चेयरमैन श्री रविन्द्र त्यागी रहे। कार्यकारिणी ने मुख्य अतिथि के हाथों से बैटरी जगत के पितामाह श्री अमरचंद जी, महेशवरी साहब (हिन्द मोटर्स), सुरेन्द्र कुमार जी, शक्ती कोहली जी, नरेश कोहली जी, राजा भाई, साहब देवेन्द्रा बैटरी, खलील भाई, अज़ीज़ भाई, जमुना उस्ताद, ईशरत भाई ,बलदेव गैरा जी, लतीफ भाई, हाजी कदीर भाई, हमीद भाई, जिनेन्द्र कुमार, जैन साहब, केलाश जैन साहब, शरीफ अहमद जी, राजेन्द्र पाल जी, संजीव सेठी, राम चंद्र मलिक जी, खेमराज जी, सुमन ,सूरज मल चौधरी ,अशोक बत्रा जी, जमील अहमद ,मोअज्जम अली, राजीव निंद्रा जोग जी, श्री कालु राम जी और पारिक साहब को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर लक्की ड्रा का भी आयोजन किया गया जिसे प्रायोजित किया श्री सुरेन्द्र कुमार जी, मै० हिन्द मोटर्स, मै० नाकरा सेल्स, मै० नेशनल बैटरी इन्डस्ट्रीज, मै० राहुल सेल्स, मै० सुमन बैटरी, विजय सुमन, नरेश जैन, बलराज बैटरी, अनुज बैटरी एण्ड मोटर्स, राज एंटरप्राइजेज, उमेश पटौदी, राज श्री सेल्स (प्रकाश जी), मोहन जी और सलाम ऑटो इलेक्ट्रिक ने। मनोरंजक गेम्स के विजेताओं को आकर्षक उपहार प्रदान किए गए। महा सचिव सुरेश आनन्द (नीटू भैया) और वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री जिनेन्द्र कुमार जैन ने अपने स्वागत भाषण में कई महत्वपूर्ण जानकारी से उपस्थित बैटरी जनों का ज्ञान वर्धन किया। कोषाध्यक्ष श्री राजकुमार सूरी जी ने वार्षिक रिपोर्ट और आय और व्यय का विवरण पेश किया। कार्यकारणी का कार्यकाल 2 वर्षों के लिए आगे बढ़ाने का निर्णय लिया गया जिसका सभी ने हाथ उठा कर सहमति प्रदान की | कार्यकारणी के पदों की संख्या का भी विस्तार किया जिसमे जितेन्द्र शर्मा को सह कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई। नए सदस्यों के रूप में नजमुद्दीन बोहरा जी, प्रदीप पाटनी व अज़ीज़ भाई को कार्यकारणी में चुना गया। सभा के समापन वक्तव्य में संस्था के संस्थापक-अध्यक्ष श्री रवि नाकरा जी ने सभी आगन्तुकों ककी उपस्थिति पर आभार प्रकट किया समस्त कार्यकारिणी को समारोह की सफलता का श्रेय दिया। अन्त में सभी ने स्वरुचि भोज का आनन्द लिया। |