पहचान का व्यक्ति व्हाट्सप्प, एस एम एस या ईमेल से पैसे मांगे तो यह फ़्राड हो सकता है
संलग्न फोटो मे ठगों ने राजेश शाह जी का फोटो लगा कर व्हाट्सप्प पर उनका अकाउंट बनाया और उनकी बातचीत का स्टाइल भी कॉपी किया ताकि शक न हो| बातचीत को पूरा पढे ताकि आपको धोखा न दिया सके | यह है आपको ठगने का online तरीका - सावधान रहे
हाल ही मे एक सुबह गोल्ड स्टार बैटरी के नवनीत भाई के पास मुंबई के एक प्रसिद्ध बैटरीजन श्री राजेश शाह का फोटो लगे एक व्हाट्सप्प अकाउंट से मैसेज आया की उनके एक मित्र अस्पताल मे ईमर्जन्सी मे भर्ती है, उसका ऑपरेशन है और कुछ पैसों की सख्त जरूरत है सो वे 25000 रुपए की तुरंत जरूरत है |
पुरानी मित्रता व आदर के कारण उन्होंने तुरंत कहा की मे आपको अकाउंट मे ट्रांसफ़र करता हूँ | ऐसा कहने पर दूसरी तरफ से जवाब आया की पैसे तुरंत चाहिए तो upi, google pay या पे टी एम से भेज दे | नवनीत ने इस तरीके से पैसा भेजने मे असमर्थता जताई और किसी और के द्वारा काम करवाने की बात कह कर बात खत्म की |
नवनीत ने online माध्यम का इंतजाम कर राजेश शाह जी को फोन किया तो मालूम पड़ा की उन्होंने कोई मैसेज नहीं किया है|
ऐसा आपके साथ भी हो सकता है | सावधान रहे | राजेश शाह जी की जगह आपके फोन लिस्ट मे से आपकी पहचान का कोई भी व्यक्ति हो सकता है और निशान आप| या आपके नाम से भी आपके पहचान वालों से पैसे मांगे जा सकते हैं |
ऐसी कोई भी बात होने पर सीधे संबंधित व्यक्ति से फोन पर बात करे जैसा नवनीत जी ने किया |
संलग्न फोटो मे ठगों ने राजेश शाह जी का फोटो लगा कर व्हाट्सप्प पर उनका अकाउंट बनाया और उनकी बातचीत का स्टाइल भी कॉपी किया ताकि शक न हो| बातचीत को पूरा पढे ताकि आपको धोखा न दिया सके |
हम अपनों की सहायता मे अगर तुरंत खड़े रहते हैं तो कोई इसका इस्तेमाल कर ठगे नहीं, इसका ध्यान रखें |