कोरोना विनाश लीला - स्टार बैटरी कोलकाता के सत्य नारायण केजरीवाल परम सत्ता मे विलीन
कोरोना की विनाश लीला थमने का नाम नहीं ले रही है। पूरे देश से कई बैटरीजन इस विकराल बीमारी की भेंट चढ़ चुके है । 20 मई 2021 को कोलकाता की स्टार बैटरी के तीन भाइयों मे सबसे छोटे 62 वर्षीय श्री सत्य नारायण केजरीवाल को भी इस बीमारी ने लील लिया ।
उन्हे कोरोना से संक्रमण के बाद 8 अप्रेल को अस्पताल मे भर्ती कराया गया था। इस दौरान उन्हे इन्फेक्शन भी हो गया जो बाद मे अनियंत्रित हो गया और उनके देहांत का कारण बना । श्री सत्य नारायण जी तीन भाइयों मे सबसे छोटे थे , उनके बड़े भाई श्री शुभकरण केजरीवाल और श्री नरसिंघ लाल केजरीवाल है।
श्री सत्य नारायण केजरीवाल का एक ही बेटे - श्री आशीष केजरीवाल है जो विवाहित है ।
बैटरी उद्योग मे लगातार मौतों का सिलसिला थम नहीं रहा है । सभी से निवेदन है की सावधानी, सफाई और सुरक्षा का विशेष ध्यान रखे ।